मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: 530 लीटर अवैध शराब के साथ महुआ लहान जब्त - अवैध शराब

बैरसिया के तरावली गांव पठार और करारिया गांव में आबकारी विभाग एवं पुलिस ने लगभग 21 हजार किलोग्राम महुआ लहान और 530 लीटर अवैध शराब जब्त किया है.

21 thousand kilograms of mahua lahn and 530 liters of illicit liquor seized
21 हजार किलोग्राम महुआ लाहन और 530 लीटर अवैध शराब जब्त

By

Published : Feb 3, 2021, 2:14 PM IST

भोपाल। बैरसिया तहसील में प्रशासन की टीम लगातार अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इसी सिलसिले में आज सुबह 5 बजे बैरसिया के तरावली गांव पठार और करारिया गांव में आबकारी विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि पुलिस ने ड्रमों, कुप्पों, टंकियों में रखी अवैध शराब और भारी मात्रा में लहान बरामद किया है.

दरअसल मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जंगलों और नालों के किनारे सुबह 5 बजे दबिश दी और जमीन में गड़े ड्रमों, कुप्पों, टंकियों से लगभग 21 हजार किलोग्राम महुआ लहान और 530 लीटर अवैध शराब जब्त किया है.

बता दें कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं लहान का सैंपल लेकर मौके पर लहान को विधिवत नष्ट किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details