भोपाल। बैरसिया तहसील में प्रशासन की टीम लगातार अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इसी सिलसिले में आज सुबह 5 बजे बैरसिया के तरावली गांव पठार और करारिया गांव में आबकारी विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि पुलिस ने ड्रमों, कुप्पों, टंकियों में रखी अवैध शराब और भारी मात्रा में लहान बरामद किया है.
भोपाल: 530 लीटर अवैध शराब के साथ महुआ लहान जब्त
बैरसिया के तरावली गांव पठार और करारिया गांव में आबकारी विभाग एवं पुलिस ने लगभग 21 हजार किलोग्राम महुआ लहान और 530 लीटर अवैध शराब जब्त किया है.
21 हजार किलोग्राम महुआ लाहन और 530 लीटर अवैध शराब जब्त
दरअसल मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जंगलों और नालों के किनारे सुबह 5 बजे दबिश दी और जमीन में गड़े ड्रमों, कुप्पों, टंकियों से लगभग 21 हजार किलोग्राम महुआ लहान और 530 लीटर अवैध शराब जब्त किया है.
बता दें कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं लहान का सैंपल लेकर मौके पर लहान को विधिवत नष्ट किया गया.