मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के 21 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी राष्ट्रपति पदक से किए जाएंगे सम्मानित - पदक

मध्यप्रदेश के 21 पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा, जिसमे 4 विशिष्ट और 17 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक देने की भी घोषणा की गई है.

21-police-personnel-of-madhya-pradesh-will-get-presidents-medal-bhopal
मध्यप्रदेश के 21 पुलिस कर्मचारी अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

By

Published : Jan 25, 2020, 7:33 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के 21 पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा. इसमें 4 पदक विशिष्ट सेवा और 17 पदक सराहनीय सेवा के लिए दिए जाएंगे. आज केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है. पुलिस मुख्‍यालय में पुलिस महानिदेशक के निजी सचिव के रूप में पदस्‍थ निरीक्षक दत्‍तात्रेय प्रभाकर जुगादे को साल 2020 के राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक से सम्‍मानित करने की घोषणा की है.

मध्यप्रदेश के 21 पुलिस कर्मचारी अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

जुगादे को साल 2010 में राष्‍ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक भी मिल चुका है. इसके अलावा वर्ष 2009 में पुलिस महानिदेशक के प्रशस्ति पत्र और साल 2016 में सिंहस्‍थ ज्‍योति पदक से भी सम्‍मानित हो चुके हैं. जुगादे को 15 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में राष्‍ट्रपति का विशिष्‍ट सेवा पदक प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा उप पुलिस अधीक्षक यातायात भोपाल मनोज कुमार खत्री, निरीक्षक ईओडब्‍ल्‍यू भोपाल अशोक केटी और प्रधान आरक्षक विशेष शाखा पुलिस मुख्‍यालय भोपाल रामशंकर द्विवेदी को राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है.

वहीं 17 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक देने की भी घोषणा की गई है. हालांकि इस बार मध्यप्रदेश के किसी भी आईपीएस अफसर को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित नहीं किया जा रहा है. माना जा रहा है कि, संभवत पहली बार ऐसा मौका है जब किसी भी आईपीएस अफसर को पदक से सम्मानित नहीं किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details