भोपाल। राजधानी में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, रोजाना तकरीबन 200 मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पूरे प्रदेश में 155 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज रोजाना मिल रहे हैं.
भोपाल: कोरोना के 209 मरीज आए सामने, संक्रमितों की संख्या पहुंची 11067
भोपाल में 209 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 11067 हो गई है.
भोपाल में फिर कोरोना के 209 संक्रमित मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11,067 हो गई है. 9011 लोग अबतक ठीक होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं और 293 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
बता दें एम्स से 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जीएमसी से दो डॉक्टर, चिरायु कैंपस से 1 व्यक्ति, मैनिट क्वॉरेंटाइन सेंटर से 2 व्यक्ति, सायबर सेल डिपो चौराहा से 1 व्यक्ति, सीआरपीएफ बैरसिया से 1 व्यक्ति, EME सेंटर से 1 जवान, पुलिस रेडियो कॉलोनी से 2 लोग, दूरदर्शन कॉलोनी से 2 लोग, स्मृति डिजायर अवधपुरी से एक ही परिवार के 3 सदस्य, अवंतिका एवेन्यू अवधपुरी से एक ही परिवार के 4 लोग, बिजली कॉलोनी से 2 लोग, बालाजी नगर नीलबड़ से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.