भोपाल।मंगलवार की रात से ही पिंक सुपरमून के नजारे देशभऱ में लॉकडाउन होने के बावजूद देखे गए. साल 2020 का सबसे बड़ा चांदपृथ्वी के सबसे ज्यादा करीब आया. यह नजारा लोगों ने अपने घरों में बैठकर देखा. हनुमान जयंती के अवसर 8 अप्रैल की सुबह चांद पृथ्वी के सबसे करीब रहा. इस चांद को वैज्ञानिकों ने पिंक मून नाम दिया है. इस सुपरमून को बिना किसी यंत्र की मदद के भी आसानी से देखा जा सकता है. देश और प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन की परिस्थितियां बनी हुई है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी लोग अपने घरों की छत पर जाकर इस सुपरमून को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-आज दिखा 2020 का सबसे बड़ा और गुलाबी चांद, देखें वीडियो
विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि हनुमान प्रकटोत्सव की पूर्णिमा पर चंद्रमा दुनिया के काफी करीब आ रहा है. 8 अप्रैल को साल का अंतिम और सबसे निकटतम दूरी वाला सुपरमून दिखाई देगा. उन्होंने बताया कि जब लोग सुबह सो कर उठेंगे उस समय 8 बजकर पांच मिनट पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे ज्यादा नजदीक पहुंच चुका होगा, लेकिन सूर्य की दूसरी ओर से आ रही तेज किरणों की वजह से ऐसा देख पाना संभव नहीं हो पाएगा. शाम को जब सूरज पश्चिम में अस्त होगा तब 7 बजकर 10 मिनट पर पूर्व दिशा में आम व्यक्ति इसे अन्य माइक्रो मून पूर्णिमा की तुलना में 14 फीसदी बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमक के साथ देख सकता है. सारिका ने बताया कि जैसे-जैसे चंद्रमा ऊपर की ओर आता जाएगा, इससे लोगों की नजदीकी बढ़ती जाएगी. मध्यरात्रि के बाद यह फिर दूर होते हुए सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर अस्त हो जाएगा. यह पिंक कलर का नहीं होगा.