भोपाल।2000 के नोट को लेकर लोगों में पैनिक है. ज्यादातर लोग बाजार में ज्वैलरों की दुकान पर जाकर सोना खरीदने में रूचि ले रहे हैं. तो वहीं बाजार में ऑनलाइन पेमेंट की जगह लोग 2000 का नोट देने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इधर शराब की दुकान में अधिकतर लोग 200 और 500 के नोट के बजाए 2000 के नोट दे रहे हैं. पेट्रोल पंप पर कोई ग्राहक 200 रुपये का तेल ले रहा है तो 2,000 रुपये का नोट ही दे रहा है.
बैंकों में नहीं हो रही इन्क्वायरी: वहीं, बैंकों में गुलाबी नोट को लेकर ज्यादा हड़कंप नहीं है. SBI बैंकों में नोट बदलने या जमा करने में ग्राहकों को कोई दिक्कत नहीं है. 20 हज़ार तक नोट आसानी से बदले जा रहे हैं. असिस्टेंट जनरल मैनेजर सुनील राजवैद्य का कहना है कि ''नोट बदलने की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है, लोगों से नोट जमा करते वक्त किसी तरह की कोई इन्क्वायरी नहीं की जा रही. 20 हजार तक के नोट आप नकद ले सकते हैं, यदि ज्यादा हैं तो उनको आप खाते में जमा कर सकते हैं.''