मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिर 200 से ज्यादा कांग्रेसियों ने छोड़ा हाथ का साथ, सभी सिंधिया समर्थक

भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को फिर एक बार सदस्यता लेने का कार्यक्रम आयोजित हुआ और इस बार गुना, अशोकनगर के करीब 200 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे.

BJP worker, Bhopal
बीजेपी कार्यकर्ता, भोपाल

By

Published : Jun 9, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 6:53 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है, मंगलवार को गुना और अशोकनगर के करीब 200 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. सभी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के निशान कमल के फूल का गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई. हालांकि कोरोना संक्रमण और सोशल डिस्टेंसिंग के चलते इस पूरे सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया.

कांग्रेसियों ने छोड़ा हाथ का साथ

उप चुनाव से पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं का दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. सांवेर के बाद अब गुना और अशोकनगर के 200 से भी ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. आज मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में गुना अशोकनगर से आए सभी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई. यह पहला मौका नहीं है जब इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को ज्वाइन किया हो इससे पहले ग्वालियर के भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदस्यता ली है. आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अब उनके समर्थक नेता और कार्यकर्ता भी बीजेपी की सदस्या ले रहे हैं, और उपचुनाव से पहले ये सिलसिला भी तेजी से जारी है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details