भोपाल। दिल्ली से भोपाल लौटे मध्यप्रेदश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान को लेकर बड़ा बयान दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने इस बात से इंकार नहीं किया है कि वे दिल्ली गए थे, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि उनके संपर्क में 15 से 20 कांग्रेस के विधायक हैं और इसका मुख्य कारण उन्होंने प्रदेश सरकार से नाराजगी को बताया है.
वन मंत्री उमंग सिंघार पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि ये सब राज्यसभा के लिए कांग्रेस नेताओं द्वारा ही किया जा रहा है, क्योंकि उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह को सबसे बड़ा ब्लैकमेलर बताया है. उन्होंने कहा कि यह बात तो तय है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.