भोपाल। 20 कांग्रेसियों ने भोपाल स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ली, जिसमें धार जिले के कनेर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल कुशवाह व अन्य शामिल हैं. जिन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सदस्यता दिलाई.
धार जिले के 20 कांग्रेसी बीजेपी में शामिल, वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता
धार जिले के कनेरी ब्लॉक के 20 कांग्रेसियों ने भोपाल बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ली, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें सदस्यता दिलाई.
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल कुशवाह
बाबूलाल कुशवाह का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने इन 15 महीनों में जिस तरीके से मनमानी की है, न तो कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज बची है और न ही कोई अनुशासन, आम कार्यकर्ता का सम्मान भी पार्टी नहीं कर रही थी. यही वजह है कि अब हम बीजेपी के साथ जुड़ रहे हैं और बीजेपी की विचारधारा के साथ अपने क्षेत्र की जनता के लिए काम करेंगे.
Last Updated : May 30, 2020, 10:51 AM IST