भोपाल। हबीबगंज स्टेशन पर चल रहे काम को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों के स्टेशन आने को लेकर परिवर्तन किए हैं. शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार से अगले 3 दिन तक और भोपाल एक्सप्रेस रविवार से 2 दिन तक हबीबगंज स्टेशन पर नहीं आएगी. यह दोनों ट्रेनें भोपाल स्टेशन पर ही टर्मिनेट होंगी और वहीं से अगले स्टेशन के लिए रवाना होगी.
हबीबगंज स्टेशन पर नहीं आएगी 3 दिन शताब्दी और 2 दिन भोपाल एक्सप्रेस
हबीबगंज स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते रेलवे विभाग ने कई ट्रेनों को भोपाल से हबीबगंज के बीच रद्द कर दिया है.
हबीबगंज स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते रेलवे विभाग ने कई ट्रेनों को भोपाल से हबीबगंज के बीच रद्द कर दिया है. इस वजह से भोपाल स्टेशन पर यात्रियों की संख्या का दबाव बढ़ जाएगा. रेलवे के लिए सबसे बड़ी समस्या पार्किंग परिसर को लेकर है, क्योंकि यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, तो पार्किंग की व्यवस्था बनाना रेलवे विभाग के लिए कड़ी चुनौती होगी, हालांकि यह समस्या केवल 3 दिनों तक ही रहने वाली है.
बता दें कि अप-डाउन शताब्दी एक्सप्रेस (12001/12002 ) को 28 से 30 सितंबर तक के लिए हबीबगंज के बजाय भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलाया जा रहा है. इसी तरह अप-डाउन की भोपाल एक्सप्रेस (12156 / 12155 ) को 29 से 30 सितंबर तक 2 दिन हबीबगंज के बजाय भोपाल से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलाया जाएगा. रेलवे विभाग के अनुसार हबीबगंज रीवा एक्सप्रेस 28 से 30 सितंबर, रीवा हबीबगंज एक्सप्रेस 29 सितंबर तक भोपाल से हबीबगंज के बीच रद्द रहेगी. अप-डाउन की जनशताब्दी इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 सितंबर तक हबीबगंज से जबलपुर के बीच रद्द रहेगी.