भोपाल।भोपाल में कल 2 फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दरअसल त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही फ्लाइट की देर रात भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, इस फ्लाइट में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी सफर कर रहे थे. इस फ्लाइट के अलावा एक अन्य फ्लाइट की भी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फिलहाल यह दोनों फ्लाइट्स सुबह रवाना की गई हैं.
भोपाल में 2 फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग:भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक बुधवार देर रात दो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग एयरपोर्ट पर की गई, इनमें से एक फ्लाइट बेंगलुरु से दिल्ली के लिए जा रही थी जबकि दूसरी फ्लाइट त्रिवेंद्रम से दिल्ली के ओर जा रही थी. त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही फ्लाइट में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी सफर कर रहे थे, बाद में फ्लाइट आज सुबह 9:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई. बता दें कि कोविंद केरल के वरकला में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां से वापसी के समय इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. कोविंद की फ्लाइट के अलावा दूसरी फ्लाइट को सुबह 5:00 बजे दिल्ली की तरफ रवाना किया गया.