मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन की किताबों 'प्रयास' और 'प्रतिबिम्ब' का विमोचन - विमोचन कार्यक्रम

राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की लिखी पुस्तकों का विमोचन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल ने बताया कि प्रयासों और उनके परिणामों के प्रतिबिम्ब को उन्होंने इन पुस्तकों में संजोने का प्रयास किया है.

फोटो

By

Published : Jul 16, 2019, 10:47 AM IST

भोपाल। राजभवन में सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की लिखी गई दो पुस्तकों का विमोचन किया गया. दोनों किताबों के नाम 'प्रयास' और 'प्रतिबिम्ब' हैं. बुक लॉन्चिंग के मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि प्रयास करने से ही नवाचारों को प्रतिबिम्ब मिलता है. ऐसे ही प्रयासों और उनके परिणामों के प्रतिबिम्ब को उन्होंने खुद के द्वारा लिखी पुस्तकों में संजोने का प्रयास किया है.

पुस्तकों का विमोचन कार्यक्रम

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बताया कि 16 जुलाई को प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में 5 हजार पीपल के पौधों का रोपण किया जाएगा. महात्मा गांधी जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत अक्टूबर माह में प्रदेश की उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले एक लाख बच्चे महात्मा गांधी की आत्मकथा का पाठन करेंगे.

राज्यपाल द्वारा स्व-लिखित पुस्तक प्रयास और प्रतिबिम्ब का लोकार्पण

राज्यपाल ने कहा कि जिम्मेदारियों के निर्वहन के साथ मानवीय पहलुओं का ध्यान करना उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्यों का आधार बन जाता है. टीबी रोग मुक्त मध्यप्रदेश बनाने के संकल्प को पूरा करने के विचार के दौरान ही क्षय रोगी बच्चों के इलाज में मदद का नवाचार हुआ. इस पहल से 7 हजार बच्चों को इलाज में मदद मिली. इनमें से आधे से अधिक लोग टीबी से मुक्त हो गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details