MP Amrit Bharat Express Train Launching:शानदार सुविधाओं और हवा से बातें करती वंदे भारत एक्सप्रेस की चर्चा तो खूब हो रही है, लेकिन मध्यप्रदेश में जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस की चमक फीकी पड़ने वाली है. दरअसल मध्यप्रदेश में जल्द ही तीन अमृत भारत एक्सप्रेस दौड़ती दिखाई देंगी, इस ट्रेन में सुविधाएं तो फर्स्ट क्लास की होंगी ही, साथ ही इसमें सफर करना भी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा. इस ट्रेन में जनरल के 8 कोच होंगे, यह ट्रेन सुविधाओं के अलावा अपनी स्पीड के मामले में वंदे भारत एक्सप्रेस को मात देती दिखाई देगी. यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ेगी.
कई खूबियों से लैस होगी अमृत भारत एक्सप्रेस:
- वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह अमृत भारत एक्सप्रेस कई खूबियों से लैस होगी, जो यात्रियों को फील गुड का अहसास कराएगी. सबसे पहले बात करते हैं इस ट्रेन के कलर और स्पीड की. वंदे भारत एक्सप्रेस को जहां सफेद और केसरिया कलर में डिजाइन किया गया है, वहीं अमृत भारत एक्सप्रेस केसरिया और ग्रे कलर में दिखाई देगी. अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 कोच होंगे और यह अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.
- अमृत भारत एक्सप्रेस दूसरी ट्रेन के मुकाबले जल्दी रफ्तार पकड़ेगी, इसके लिए इसमें पुश-पुल टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है यानी इस ट्रेन में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगे होंगे.
- अमृत भारत एक्सप्रेस में सफर करते वक्त झटके महसूस नहीं होंगे, इसके लिए इसमें सेमी-परमानेंट कप्लर्स लगाए गए हैं.
- वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह अमृत भारत एक्सप्रेस की सीट भी बेहद आरामदायक होंगी और इसकी हर सीट के नीचे चार्जर प्वाइंट लगे होंगे. लगेज रखने के लिए रैक में आम ट्रेन के मुकाबले जयादा स्पेस रहेगा.
- अमृत भारत एक्सप्रेस के हर कोच में एलईसी स्क्रीन भी लगाई जाएगी.