मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वंदे भारत की चमक फीकी करने आ रही एमपी अमृत भारत एक्सप्रेस, लॉन्चिंग से पहले जानें किराया समेत खूबियां - Amrit Bharat Express MP

MP Amrit Bharat Express: मध्यप्रदेश में अब वंदे भारत को चमक फीकी होने वाली है, दरअसल अमृत भारत एक्सप्रेस अब वंदे भारत को टक्कर देते नजर आएगी. आइए जानते हैं अमृत भारत ट्रेन का किराया और उसकी शानदार खूबियां-

1st madhya pradesh amrit bharat
एमपी अमृत भारत एक्सप्रेस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 1:20 PM IST

MP Amrit Bharat Express Train Launching:शानदार सुविधाओं और हवा से बातें करती वंदे भारत एक्सप्रेस की चर्चा तो खूब हो रही है, लेकिन मध्यप्रदेश में जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस की चमक फीकी पड़ने वाली है. दरअसल मध्यप्रदेश में जल्द ही तीन अमृत भारत एक्सप्रेस दौड़ती दिखाई देंगी, इस ट्रेन में सुविधाएं तो फर्स्ट क्लास की होंगी ही, साथ ही इसमें सफर करना भी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा. इस ट्रेन में जनरल के 8 कोच होंगे, यह ट्रेन सुविधाओं के अलावा अपनी स्पीड के मामले में वंदे भारत एक्सप्रेस को मात देती दिखाई देगी. यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ेगी.

कई खूबियों से लैस होगी अमृत भारत एक्सप्रेस:

  1. वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह अमृत भारत एक्सप्रेस कई खूबियों से लैस होगी, जो यात्रियों को फील गुड का अहसास कराएगी. सबसे पहले बात करते हैं इस ट्रेन के कलर और स्पीड की. वंदे भारत एक्सप्रेस को जहां सफेद और केसरिया कलर में डिजाइन किया गया है, वहीं अमृत भारत एक्सप्रेस केसरिया और ग्रे कलर में दिखाई देगी. अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 कोच होंगे और यह अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.
  2. अमृत भारत एक्सप्रेस दूसरी ट्रेन के मुकाबले जल्दी रफ्तार पकड़ेगी, इसके लिए इसमें पुश-पुल टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है यानी इस ट्रेन में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगे होंगे.
  3. अमृत भारत एक्सप्रेस में सफर करते वक्त झटके महसूस नहीं होंगे, इसके लिए इसमें सेमी-परमानेंट कप्लर्स लगाए गए हैं.
  4. वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह अमृत भारत एक्सप्रेस की सीट भी बेहद आरामदायक होंगी और इसकी हर सीट के नीचे चार्जर प्वाइंट लगे होंगे. लगेज रखने के लिए रैक में आम ट्रेन के मुकाबले जयादा स्पेस रहेगा.
  5. अमृत भारत एक्सप्रेस के हर कोच में एलईसी स्क्रीन भी लगाई जाएगी.

वंदे भारत की तरह अमृत भारत भी होगी फुल एसी:वंदे भारत एक्सप्रेस फुल एसी ट्रेन हैं, ठीक इसी तरह अमृत भारत एक्सप्रेस भी फुल एसी ट्रेन होगी. लेकिन अमृत भारत एक्सप्रेस में मध्यम आयवर्ग के यात्री भी कम किराए में आरामदायक सफर कर सकेंगे, इसके लिए इस में जनलर के 8 कोच होंगे. इसके अलावा इसमें 12 सेकंड क्लॉस कोच, 2 टियर स्पीपर कोच होंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

भोपाल से हो सकती है शुरूआत:अमृत भारत एक्सप्रेस की सबसे पहले शुरूआत दिल्ली-चेन्नई के बीच होने की योजना है, इसके बाद यह मध्यप्रदेश में भोपाल-बीना-भोपाल-इटारसी होकर दिल्ली तक यह ट्रेन चलेगी. बताया जा रहा है कि भोपाल के रानी कमलापति और इंदौर से इस ट्रेन को दिल्ली तक शुरू किया जा सकता है, नए साल में प्रदेश को ऐसी तीन ट्रेन की सौगात मिल सकती है. उधर पश्चिम मध्य रेल्वे के सीपीआरओ हर्शित श्रीवास्तव का कहना है कि "अमृत भारत ट्रेन सभी मंडलों में चलाए जाने की प्लानिंग है, फिलहाल इसका शेड्यूल नहीं आया है, जो जल्द प्राप्त होने की उम्मीद है."

Last Updated : Dec 30, 2023, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details