Mahakal Lok के दूसरे चरण के कार्यों का श्रीगणेश, 5 मकानों पर चला बुल्डोजर
उज्जैन के श्री महाकाल लोक के दूसरे चरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. आज बुधवार को प्रवेश द्वार 5 के बाहर सड़क चौड़ीकरण तथा अन्य कार्यों के लिए 5 मकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. चौड़ीकरण के लिए कुल 9 मकानों को चिन्हिंत किया गया था. पहले चरण के कार्यों के बाद श्री महाकाल लोक का पूरा स्वरूप बदल चुका है. श्रद्धालुओं की तांता लगा हुआ है. इनकी संख्या पहले की तुलना में दोगुना हो चुकी है. यह संख्या बढ़ना लगातार जारी है.
Justice for Radhika की मुहिम रंग लाई, उड़ीसा पुलिस ने SIT का गठन किया
सागर जिले की राधिका कुशवाहा की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. राधिका की मौत Jagannath Puri yatra के दौरान हो गई थी. यह मामला इतना बढ़ गया था कि Chief Minister Shivraj Singh को संज्ञान लेना पड़ा था. उन्होंने इस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद उड़ीसा और सागर पुलिस बराबर एक-दूसरे से संपर्क करके मामले की तह जाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं सागर में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है.
MP Congress अध्यक्ष कमलनाथ के वायरल वीडियो पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
मध्यप्रदेश में जहां एक ओर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता उत्साहित है, वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (MP Congress President Kamal Nath)का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह पंडित प्रदीप मिश्रा के सामने बैठे हुए हैं और कह रहे हैं कि पिछले 7 दिनों से हम मर रहे हैं. इस पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी का ये ईवेंट बुजुर्गों के लिए नुकसानदायक न हो जाए.
BJP में आते ही नरेंद्र सलूजा का कांग्रेस पर तंज, बोले- जब कमलनाथ 7 दिन से मर रहे हैं तो...
मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजनीतिक माहौल भी गरमाया हुआ है. दोनों दल एक-दूसरे पर बड़ी बारीकी से नजर रखे हुए हैं. किसी की भी जुबान फिसलने पर दूसरा उसको लेकर मुद्दा बनाने से नहीं चूक रहा है. एक ऐसी ही चूक एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से हो गई. उन्होंने ऐसे ही साधारण अंदाज में "7 दिन से मरने की बात" क्या कही भाजपा उसी को लेकर ले उड़ी. भाजपा की ओर से इस बार कांग्रेस पर वार उनकी ही पार्टी के पूर्व सिपाहसलार नरेंद्र सलूजा ने किया.
MP Weather Update: हो जाइए तैयार, अब पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड..
MP Weather Today: नवंबर का महीना खत्म होने के साथ ही अब प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज से मौसम बदलाव आएगा, यानि आज से ठंड बढ़ सकती है. फिलहाल एमपी के जिलों में क्या रहेगा आज का तापमान, जानने के लिए पढ़िए पूरा आर्टिकल-