मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 1PM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की दोपहर 1 बजे तक की बड़ी खबरें - 1PM Madhya pradesh top ten news

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 24, 2022, 1:00 PM IST

Gwalior पार्षद शैलू कुशवाह का मर्डर, 5 लोगों पर रंजिशन हत्या का आरोप, पुलिस थाने का घेराव

ग्वालियर में पार्षद शैलू कुशवाह की हत्या से सनसनी (Murder of councilor Shailu Kushwaha) फैल गई. शैलू केटोमेंट एरिया का पार्षद था. एक दिन पहले उसकी मैरिज एनिवर्सरी थी. वह घर से खाना लेने के लिए निकला था. शैलू की पत्नी राधा कुशवाह ने लाठी-सरियों से पीट- पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. गुरुवार सुबह गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं.

Bhaarat Jodo Yaatra आदिवासियों से जुड़ाव के लिए प्रियंका- राहुल ने मिलाया कदमताल, जोश में कांग्रेसी

मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव और उसके बाद 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के सहारे कांग्रेस में जान फूंकने के लिए अपनी जी जान लगाए हुए हैं. राहुल गांधी की यात्रा का मध्यप्रदेश में यह दूसरा दिन है. राहुल यहां बोरगांव में सुबह साढ़े 6 बजे ही पहुंच चुके थे. राहुल गांधी इस यात्रा के सहारे क्षेत्र के आदिवासियों को साधने की कोशिश कर रहे हैं.

Damoh में सामने आया जबरन धर्म परिवर्तन का मामला, 8 पर केस दर्ज

दमोह जिले में एक ईसाई संस्था द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद 8 लोगों के ऊपर प्रकरण नामजद किया गया है. CSP अभिषेक तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों को सुना गया जिसमें जांच के बाद शिकायतकर्ता पक्ष की बात सही साबित हुई. [Damoh Religious Conversion]

जबलपुर में 4 नाबालिग छात्र हॉस्टल से फरार, जाने क्यों भागे छात्रावास से छात्र

ज्यादा भावुक बच्चों को हॉस्टल में रखना भी जोखिम भरा होता है. जबलपुर की घटना से यही संदेश मिलता है. यहां ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में एक प्राथमिकशाला के छात्रावास से 4 नाबालिग बच्चे अचानक बिना बताए हॉस्टल से गायब हो गए. सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि वह अल सुबह चुपचाप छात्रावास से निकल गए थे. अपहरण की आशंका में उनकी तलाश कर रही पुलिस को देरशाम परिजनों ने बताया कि चारो बच्चे घर पहुंच गए हैं. पूछने पर बच्चों ने बताया कि उन्हें माता-पिता की बड़ी याद आ रही थी, इसलिए हॉस्टल से भाग आए.

Balaghat Naxalite सर्चिंग पार्टी ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरा, बरामद की जमीन के नीचे दबाकर रखी गई विस्फोटक सामाग्री

मध्यप्रदेश के बालाघाट के जंगलों में नक्सली अभी भी सक्रिय हैं. इतना ही नहीं वह जंगल में नक्सली अभियान के लिए लगी सुरक्षा टीमों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से भी गतिविधियों में लिप्त नजर आ रहे हैं. इसका अंदाजा जंगल में जमीने के नीचे दबी विस्फोटक सामाग्री से लगाया जा सकता है. जिसे कल देर शाम को सर्चिंग टीम ने बरामद किया है. यह सामाग्री बारूदी सुरंग बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है.

IIT में सिलेक्ट 20 वर्षीय छात्र ने लगाई फांसी, ग्वालियर में काउंसलिंग में जाने की तैयारी कर रहा था

IIT में सिलेक्ट 20 वर्षीय छात्र देव दुबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Student selected in IIT hanged) कर ली. वह होमगार्ड आरक्षक राजेंद्र दुबे का इकलौता पुत्र था. गुरुवार को उसे ग्वालियर में काउंसिलिंग के लिए जाना था. यह घटना शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र की वाजपेयी कॉलोनी की है. सुसाइड का कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है. पुलिस परिजनों के साथ ही उसके दोस्तों से बात कर रही है. उसने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा.

MP Weather Update शुरू हो गया सर्दी का सितम, जाने अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत सहित मध्यप्रदेश में भी सर्दी ने अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो पारे में अब लगातार गिरावट देखने को मिलेगी. बच्चों और बुजुर्गों के लिए आने वाले दिन काफी मुसीबत वाले साबित होने वाले वाले हैं. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही हुई तो शुक्रवार 25 नवंबर को कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. पर्यटकों के लिए हिल स्टेशन पचमढ़ी घूमने के लिए तो बढ़िया है लेकिन यहां पारा सबसे अधिक गिरा है. अभी यहां और आस-पास के क्षेत्र में पारा 6 डिग्री रिकार्ड किया गया है. सर्दियों के शुरुआती दिनों को देखते हुए यह काफी है.

Satpura Tiger Reserve में जल्द बढ़ेगा हाथियों का कुनबा, कर्नाटक से लाए जा रहे 5 हाथी

पर्यटन के क्षेत्र में देश दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश ने अपनी अलग पहचान बनाई है. यहां के घने जंगल जंगली जानवरों को अधिक पसंद आते हैं. इसीलिए यहां पर कई टाइगर रिजर्व होने के बावजूद 70 साल बाद भारत में चीतों को दोबारा बसाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भी जल्द ही हाथियों का कुनबा बढ़ने जा रहा है. इसके लिए कर्नाटक से 5 हाथी टाइगर रिजर्व मटकुली लाए जा रहे हैं. अधिकारियों की माने तो यह हाथी 30 नवंबर तक मटकुली पहुंच जाएंगे. इसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं.

Ujjain Accident रलायता गांव में बिजली का पोल गिरने से 2 मासूमों की मौत, जाने कौन है इस दुर्घटना का जिम्मेदार

सरकारी विभाग द्वारा लापरवाही की शिकायतें अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं. कभी-कभी यह लापरवाही किसी की जान तक ले लेती हैं. ऐसी ही एक घटना उज्जैन के घट्टिया तहसील के ग्राम रलायता से प्रकाश में आई है. जहां बिजली विभाग की लापरवाही के चलते दो मासूमों की जान चली गई. परिजनों ने घर के पास लगे बिजली के पोल के झुकने की शिकायत एक साल पहले विभाग में की थी. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसका नतीजा यह निकला कि बुधवार देर शाम वह पोल वहां खेल रहे दो बच्चों के ऊपर गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई.

Thursday Jyotish Guru Rashifal: इस राशि के जातक गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं, धन आगमन के योग बनेंगे

आज जिन तीन राशि के जातकों की बात करने जा रहे हैं उनके लिए समय तो उत्तम रहने वाला है, लेकिन इनमें से एक राशि के जातक अगर गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं तो धन आगमन के भी योग बन सकते हैं, क्या कहता है आज का ज्योतिष शास्त्र, क्या कहते हैं ग्रह नक्षत्र और सितारे, जानिए ज्योतिषाचार्य से मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों का समय कैसा रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details