भोपाल। राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं सितंबर में रोजाना ही 200 नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी 199 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आज मिले मरीजों में राजभवन का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है, वहीं बीजेपी कार्यालय से भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
भोपाल कोरोना अपडेट: शहर में 199 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 17,181 - भोपाल में कोरोना के मरीज
राजधानी भोपाल में आज अलग-अलग इलाकों से 199 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार 181 हो गई है.
मेडिकल संस्थानों में से भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (BMHRC) से एक, एम्स से 1, जीएमसी कैम्पस से 1, हमीदिया अस्पताल से 2, कैंसर अस्पताल से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ नर्सिंग स्टाफ होस्टल से भी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं एसएससी मिलिट्री कैंप से 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा शहर के अरेरा कॉलोनी, कोलार, इब्राहिमगंज, प्रोसेसर कॉलोनी, इमराल्ड पार्क, शिवाजी नगर से भी मरीज मिले हैं.
बता दें शहर में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17,181 हो गई है, वहीं अब तक 384 मरीजों की मौत हो चुकी है. शहर में अभी तक कुल 14,448 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.