भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 199 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रंमितों की संख्या 5308 हो गई है, भोपाल में अब तक 154 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा भोपाल में अब तक 3390 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1565 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.
महिला डॉक्टर भी हुई संक्रमित
आज आई रिपोर्ट में कोरोना हॉटस्पाट बन चुके जहांगीराबाद क्षेत्र से 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के पीए और पीए का 2 साल का बेटा भी कोरोना संक्रमित मिला है, इसके अलावा एमएलए रेस्ट हाउस से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं भोपाल एम्स का एक मेडिकल छात्र और जीएमसी की एक महिला डॉक्टर भी संक्रमित मिली है. शहर के तहसील कार्यालय बैरसिया में 20 लोग संक्रमित हुए हैं. इससे पहले यहां से 4 संक्रमित मिले थे. साथ ही शहर के कटारा हिल्स, इब्राहिमगंज, चार इमली, 25वीं बटालियन, अरेरा कॉलोनी, शाहजहानाबाद, अवधपुरी समेत कई क्षेत्रों से संक्रमित मिले हैं.
वहीं कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो आज चिरायु अस्पताल से 58 संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. वहीं शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से भी एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया.
शनिवार को मिले थे 132 कोरोना पॉजिटिव
शनिवार को भोपाल में 132 नए कोरोना मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 5109 हो गई थी. भोपाल में शनिवार को 4 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि राजधानी में शनिवार को 44 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं.