भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर के हर गली मोहल्ले में लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. प्रशासन के द्वारा जैसे-जैसे लोगों की टेस्टिंग की जा रही है, वैसे ही संक्रमण का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है. अब संक्रमण ने पहले की तुलना में और तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिए है, जिसकी वजह से अब संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 199 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.
भोपाल में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, आज 199 नए मरीज मिले - 199 new Corona cases in Bhopal
राजधानी भोपाल में हर दिन कोरोना के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. वहीं आज भोपाल में कोरोना के 199 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.
![भोपाल में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, आज 199 नए मरीज मिले 199 new Corona cases in Bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8635156-847-8635156-1598938551520.jpg)
आरपीएफ थाने से 1 जवान, 25 वीं बटालियन से 1 जवान, मिलिट्री कैम्प से 3 लोग, पुलिस कॉलोनी बैरसिया से 1 व्यक्ति, गोविंदपुरा पुलिस लाइंस से 1 व्यक्ति, गौतमनगर थाने से 1 व्यक्ति, पुलिस कॉलोनी गोविंदपुरा से 6 लोग, सायबर सेल डिपो चौराहे से 2 लोग, सीआरपीएफ बैरसिया 1 व्यक्ति, जिला जेल से 2 कैदी, जीएमसी से 6 लोग, एम्स से 2 लोग, खाद्य विभाग से 3 व्यक्ति, एसबीआई से 1 व्यक्ति संक्रमित मिला है.
भोपाल में 150 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज रोजाना मिल रहे हैं. जिले में कोरोना महामारी से संक्रमित 10894 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 8815 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना महामारी से 290 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1600 से ज्यादा जिले में अभी भी एक्टिव केस हैं, जिनका कोरोना से संबंधित अस्पताल में इलाज जारी है.