मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1987 बैच के IPS सुधीर सक्सेना बन सकते हैं एमपी के नए डीजीपी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से जल्द हो सकती है वापसी - mp latest news

प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी अगले महीने सेवानिवृत हो रहे हैं. वहीं नए पुलिस महानिदेशक के नाम पर मंथन किया जा रहा है. जिसमें 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना का दावा सबसे मजबूत माना दा रहा है. (MP New DGP)

1987 batch IPS Sudhir Saxena may become new DGP of MP
1987 बैच के IPS सुधीर सक्सेना बन सकते हैं एमपी के नए डीजीपी

By

Published : Feb 14, 2022, 6:50 PM IST

भोपाल। प्रदेश के मौजूदा डीजीपी विवेक जौहरी का कार्यकाल अगले माह समाप्त होने वाला है और नए डीजीपी को लेकर उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है. हालांकि डीजीपी पद की दौड़ में 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है. फिलहाल वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और माना जा रहा है कि इसी माह उनकी मध्य प्रदेश में वापसी हो सकती है. उधर सोशल मीडिया पर नए डीजीपी को लेकर चल रही अटकलों पर गृह विभाग ने साफ कर दिया है कि फिलहाल इसको लेकर विचार चल रहा है और अभी तक कोई भी प्रस्ताव यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन को नहीं भेजा गया है.

1987 बैच के आईपीएससुधीर सक्सेना
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गृह मंत्रालय में पदस्थ 1987 बैच के सुधीर सक्सेना को डीजीपी पद का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. सुधीर सक्सेना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओएसडी भी रह चुके हैं. पुलिस मुख्यालय की प्रमुख शाखाओं में शामिल प्रशासन के एडीजी की कमान भी वह संभाल चुके हैं. सुधीर सक्सेना अविभाजित मध्यप्रदेश में रायगढ़, छिंदवाड़ा, जबलपुर और रतलाम में एसपी रह चुके हैं औऱ डीआईजी बनने के बाद वे साल 2002 में सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे. प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद वो आईजी इंटेलिजेंस बनाए गए. साथ ही कई महत्वपूर्ण शाखाओं में भी में पदस्थ रहे.

MP के कलेक्टर ने जारी किया खुद को गोली मारने का हुक्म! आखिर ऐसा क्या हुआ कि एमपी में मच गया सियासी हंगामा

ये अधिकारी भी हैं डीजीपी की रेस में
मध्य प्रदेश के पुलिस के नए मुखिया के तौर पर किसकी ताजपोशी होगी, इसको लेकर मशक्कत चल रही है. इस दौड़ में कई पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल है. इसमें सुधीर सक्सेना के अलावा पवन जैन भी डीजीपी की दौड़ में बने हुए हैं. विवेक जौहरी के कार्यकाल खत्म होने के बाद भी मध्य प्रदेश पुलिस के दूसरे नंबर के अफसर होंगे, हालांकि उनके सीनियर और साल 1996 बैच के पुरुषोत्तम शर्मा सस्पेंड हैं इसलिए सुधीर सक्सेना की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है. 1997 बैच के तीसरे क्रम पर स्पेशल डीजी अरुणा मोहन राव है लेकिन वो भी अगले महीने रिटायर्ड होने जा रही हैं. उनके बाद शैलेश सिंह और राजेंद्र कुमार मिश्रा भी 1987 बैच के अधिकारी हैं.

नहीं हुआ पैनल तैयार-गृह विभाग
उधर सोशल मीडिया पर डीजीपी के नाम को लेकर चल रही खबरों पर मध्य प्रदेश गृह विभाग ने सूचना जारी कर कहा है कि फिलहाल डीजीपी के पद पर नाम फाइनल करने को लेकर उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है. नए डीजीपी को लेकर अभी तक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन को कोई भी प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. राज्य सरकार वरिष्ठता के आधार पर डीजीपी पद के लिए 3 आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल यूपीएससी को भेजती है, इनमें से ही किसी एक के नाम पर अंतिम फैसला लिया जाता है.

(1987 batch IPS Sudhir Saxena) (MP New DGP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details