भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को 1,701 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,94,745 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,172 हो गया है. आज 1120 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,79,237 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12336 मरीज एक्टिव हैं.
MP में एक लाख 94 हजार 745 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 3,172 - mp corona status
मध्यप्रदेश में सोमवार को 1,701 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,94,745 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,172 हो गया है. आज 1120 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,79,237 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12336 मरीज एक्टिव हैं
इंदौर में सोमवार को 586 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 38,247 हो गई है. इंदौर में सोमवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, अब तक जिले में 735 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 320 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिलेभर में अब तक 34,424 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3088 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में सोमवार को 349 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 29,701 हो गई है. सोमवार को एक मरीज की मौत हुई है, राजधानी में सोमवार तक कुल 506 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 236 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 26,872 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2323 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.