भोपाल।मध्यप्रदेश में रविवार को 1,798 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,93,044 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,162 हो गया है. आज 1212 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,78,117 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 11765 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में रविवार को 546 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37,661 हो गई है. इंदौर में रविवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, अब तक जिले में 732 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 411 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिलेभर में अब तक 34,104 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,825 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में संक्रमण के आंकड़े
राजधानी भोपाल में रविवार को 301 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 29,335 हो गई है. रविवार को एक मरीज की मौत हुई है, राजधानी में रविवार तक कुल 505 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 221 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 26,636 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2211 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.