मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना की बढ़ी रफ्तार, आज फिर मिले 190 नए संक्रमित - corona case bhopal

भोपाल में आज 190 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10146 हो गई है.

corona
कोरोना

By

Published : Aug 28, 2020, 11:48 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है. यहां रोजाना कोरोना के मामले कम होने की बजाय और रफ्तार से बढ़ रहे हैं. भोपाल में आज 190 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं गुरुवार को 153 कोरोना के मरीज मिले थे. बता दें भोपाल में रोजाना 150 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. आज 190 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10146 हो गई है.

कोरोना से संबंधित अस्पताल से स्वस्थ होकर 8170 मरीज अपने घरों को लौट चुके हैं. जबकि जिले में 269 मरीजों की मौत हो चुकी है. 1183 से अधिक एक्टिव मरीज का अस्पतालों में, 165 मरीज होम आइसोलेशन में और 121 से अधिक मरीजों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-नरोत्तम मिश्रा का तंज, कहा- कमलनाथ सत्ता में आते ही वल्लभ भवन में क्वॉरेंटाइन हो गए थे

भोपाल के 74 बंगला में आज तीन लोग, पिपलानी थाने से एक जवान, क्राइम ब्रांच थाने से एक जवान, 25वीं बटालियन से पांच जवान, EME सेंटर से एक व्यक्ति, SSC मिलिट्री कैंपस से दो लोग, GMC से तीन डॉक्टर, JP अस्पताल से एक डॉक्टर, जिला जेल से दो कैदी, समरधा टोला से पांच लोग, अमराई बागसेवनिया से एक ही परिवार के तीन लोग, ग्राम रातीबड़ से एक व्यक्ति, रेडियो कॉलोनी से एक व्यक्ति, कृष्णानगर श्यामला हिल्स से एक ही परिवार के चार लोग, वेटनरी हॉस्पिटल कॉलोनी से एक व्यक्ति, कैपिटल मॉल विलेज से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details