भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है. यहां रोजाना कोरोना के मामले कम होने की बजाय और रफ्तार से बढ़ रहे हैं. भोपाल में आज 190 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं गुरुवार को 153 कोरोना के मरीज मिले थे. बता दें भोपाल में रोजाना 150 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. आज 190 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10146 हो गई है.
कोरोना से संबंधित अस्पताल से स्वस्थ होकर 8170 मरीज अपने घरों को लौट चुके हैं. जबकि जिले में 269 मरीजों की मौत हो चुकी है. 1183 से अधिक एक्टिव मरीज का अस्पतालों में, 165 मरीज होम आइसोलेशन में और 121 से अधिक मरीजों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में इलाज चल रहा है.