भोपाल में कोरोना ब्लास्ट, सहकारिता मंत्री सहित 190 संक्रमित
08:52 July 23
भोपाल में सहकारिता मंत्री सहित मिले 190 नए कोरोना संक्रमित
भोपाल। राजधानी भोपाल में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां प्रदेश के सहकारिता मंत्री सहित 190 संदिग्ध कोरोना संक्रमित मिले हैं. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से प्रतिदिन कोरोना संक्रित मरीज मिल रहे हैं. भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार के करीब पहुंच गई है, जिनमें से 138 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है और 3271 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
भोपाल में 107 आरएएफ कैंपस हिनोतिया से 3, सीआरपीएफ से 2 जवान और सीआईडी मुख्यालय की एक महिलाकर्मी संक्रमित पाई गई है. वहीं ईएमई सेंटर से 4 संक्रमित मिले हैं. शहर के शिवाजी नगर निवासी एक डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है.
शिवाजी नगर में एक ही परिवार के 5 सदस्य और नवीन नगर हुजूर निवासी एक ही परिवार के 4 सदस्य संक्रमित मिले हैं. एमपीएससी फाइनेंस, अरेरा कॉलोनी, रिवेरा टाउन, ईदगाह हिल्स, कटारा हिल्स, अशोका गार्डन, बरखेड़ा पठानी, तुलसी नगर सहित कई क्षेत्रों से भी संक्रमित मरीज मिले हैं.