भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर राहत भरी खबरें लगातार सामने आ रही हैं. कोरोना से संक्रमित लोग लगातार ठीक हो रहे हैं. बुधवार यानी आज चिरायु अस्पताल से 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर के लिए रवाना हुए. अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर सभी ने जिला प्रशासन और चिरायु अस्पताल के डॉक्टरों को धन्यवाद किया.
19 मरीजों में शामिल सात महीने का नन्हा अयान अपनी मां हिना खाने के साथ कोरोना से जंग जीकर घर लौटा. हिना खान ने बताया कि अस्पताल में उनका पूरा ध्यान रखा गया. समय पर हर चीज उपलब्ध कराई गई. उन्हें अब अच्छा लग रहा है. वहीं 18 माह की पूर्वी खरे अपनी मां साक्षी खरे के साथ मुस्कान लिए अस्पताल से बाहर आई. उन्होंने बताया कि वह बहुत खुश हैं. उनका पूरा ध्यान रखा गया. अच्छा इलाज किया गया है. नन्ही बबीता 8 वर्ष की छोटी सी उम्र में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर आज अपने घर जा रही हैं. उसने बताया अस्पताल में उसे मनोरंजक गेम्स खिलाए गए. पूरा ध्यान रखा गया. वह अब खुश है, उसे कोई परेशानी नहीं हुई.
मरीजों ने डॉक्टरों का किया धन्यवाद
अपने 5 वर्षीय पोते उस्मान के साथ 62 वर्ष की उम्र में कोराना को हराकर वापस लौटे अब्दुल वाहिद अंसारी ने अस्पताल ,डॉक्टर ,मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मियों को उनकी सेवा और इलाज के लिए हृदय से धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें आस ही नहीं थी कि वह अब जिंदा बच सकेंगे. अस्पताल में उनका बहुत अच्छी तरह से इलाज किया गया, जिस कारण अब स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं.