मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिरायु अस्पताल में भर्ती कोरोना के 19 मरीज हुए ठीक, डॉक्टरों को दिया धन्यवाद - चिरायु अस्पताल

कोरोना वायरस के कहर के बीच इससे जुड़ी राहत की खबरें भी सामने आ रही हैं. बुधवार को 19 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती और घर के लिए रवाना हो गए. चिरायु अस्पताल में ये सभी मरीज भर्ती हुए थे. पढ़िए पूरी खबर...

bhopal
भोपाल

By

Published : May 6, 2020, 10:20 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर राहत भरी खबरें लगातार सामने आ रही हैं. कोरोना से संक्रमित लोग लगातार ठीक हो रहे हैं. बुधवार यानी आज चिरायु अस्पताल से 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर के लिए रवाना हुए. अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर सभी ने जिला प्रशासन और चिरायु अस्पताल के डॉक्टरों को धन्यवाद किया.

चिरायु अस्पताल में भर्ती कोरोना के 19 मरीज हुए ठीक

19 मरीजों में शामिल सात महीने का नन्हा अयान अपनी मां हिना खाने के साथ कोरोना से जंग जीकर घर लौटा. हिना खान ने बताया कि अस्पताल में उनका पूरा ध्यान रखा गया. समय पर हर चीज उपलब्ध कराई गई. उन्हें अब अच्छा लग रहा है. वहीं 18 माह की पूर्वी खरे अपनी मां साक्षी खरे के साथ मुस्कान लिए अस्पताल से बाहर आई. उन्होंने बताया कि वह बहुत खुश हैं. उनका पूरा ध्यान रखा गया. अच्छा इलाज किया गया है. नन्ही बबीता 8 वर्ष की छोटी सी उम्र में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर आज अपने घर जा रही हैं. उसने बताया अस्पताल में उसे मनोरंजक गेम्स खिलाए गए. पूरा ध्यान रखा गया. वह अब खुश है, उसे कोई परेशानी नहीं हुई.

मरीजों ने डॉक्टरों का किया धन्यवाद

अपने 5 वर्षीय पोते उस्मान के साथ 62 वर्ष की उम्र में कोराना को हराकर वापस लौटे अब्दुल वाहिद अंसारी ने अस्पताल ,डॉक्टर ,मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मियों को उनकी सेवा और इलाज के लिए हृदय से धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें आस ही नहीं थी कि वह अब जिंदा बच सकेंगे. अस्पताल में उनका बहुत अच्छी तरह से इलाज किया गया, जिस कारण अब स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं.

डॉक्टरों के लिए दिया धन्यवाद

ये मरीज हुए स्वस्थ

डिस्चार्ज हुए 22 व्यक्तियों में मलीदा, बबीता, सायरा बानो, हिना खान ,आमिर खान, अयान खान ,अमजद खान ,सत्येंद्र दुबे ,विक्रांत शाह, पूनम शाह साक्षी खरे, पूर्वी खरे ,दीपक सैनी, शहजाद खान, जमील खान, कीर्ति जोशी, गणेश यादव, राम मोहन शर्मा, चंद्रकला शर्मा, शशि मोहन सिंह सेंगर, अब्दुल वाहिद अंसारी, उस्मान खान शामिल हैं.

14 दिन होम क्वॉरेंटाइन की समझाइश

चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को अपने घर पर 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन की समझाइश दी हैं . होम क्वॉरेंटाइन की अवधि पूर्ण होने के बाद सभी से अपना प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की गई हैं. उन्होंने राज्य शासन, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details