भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को 597 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,84,524 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 02 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,092 हो गया है. आज 745 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,72,436 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,996 मरीज एक्टिव हैं.
MP में एक लाख 84 हजार 524 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 3,092 - corona patients in madhya pradesh
मध्यप्रदेश में सोमवार को 597 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,84,524 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 02 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3092 हो गया है. आज 745 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,72,436 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,996 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में सोमवार को 89 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35,683 हो गई है. इंदौर में सोमवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, अब तक जिले में 714 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 88 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिलेभर में अब तक 33,053 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,916 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में सोमवार को 141 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 27,684 हो गई है. सोमवार को 01 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में सोमवार तक कुल 499 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 153 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 25,344 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,841 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.