मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में 18+ वैक्सीनेशन की शुरुआत, पहले दिन लगेंंगे 100 डोज - सेंटर पर महज 100 डोज

राजधानी भोपाल में 18 से लेकर 44 उम्र वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. पहले दिन एक सेंटर पर महज 100 डोज लगेंगे.

18+ vaccination starts in Rajdhani, 100 doses will take on first day
राजधानी में 18+ वैक्सीनेशन की शुरुआत, पहले दिन लगेंंगे 100 डोज

By

Published : May 5, 2021, 9:05 AM IST

Updated : May 5, 2021, 2:14 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में आज से 18 से लेकर 44 साल तक की आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. राज्य सरकार का दावा है कि मई महीने में 9 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. हालांकि पहले दिन इसकी शुरुआत धीमी होगी. भोपाल में 18+ लोगों के वैक्सीनेशन के लिए सिर्फ एक सेंटर नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाया गया है. सेंटर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन होगा, पहले दिन सिर्फ 100 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. वहीं 45 साल से ऊपर वालों के लिए 45 सेंटर्स बनाए गए हैं. सभी सेंटर्स पर अधिकतम 100-100 डोज लगाए जाएंगे.

  • टीकाकरण के लिए दिन निर्धारित

राज्य सरकार ने टीकाकरण के लिए दिन निर्धारित किए हैं. सभी सरकारी संस्थाओं में टीकाकरण सोमवार, बुधवार, गुरुवार, और शनिवार को आयोजित किए जाएंगे. नियमित टीकाकरण मंगलवार और शुक्रवार को सिर्फ मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में ही आयोजित किए जाएंगे. वहीं रविवार सरकारी छुट्टी के चलते टीकाकरण का सत्र आयोजित नहीं किया जाएगा.

MP में 18+ का आज से वैक्सीनेशन, CM शिवराज ने कहा- सभी को फ्री रहेगा टीका

  • वैक्सीनेशन के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन

वैक्सीनेशन के लिए 18 से 44 साल आयु वर्ग वाले नागरिकों को प्री-रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के माध्यम से कराना होगा. टीकाकरण सत्र नॉन कोविड-19 सेंटर सरकारी स्कूल कॉलेज ऑफिस कम्युनिटी हॉल में ही आयोजित किए जाएंगे. टीकाकरण के लिए पहुंचने वाले सभी लोगों की पल्स ऑक्सीमीटर और इंफ्रारेड थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की जाएगी.

Last Updated : May 5, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details