मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में 18 लोग हुए स्वस्थ, डॉक्टरों ने तालियां बजाकर भेजा घर - भोपाल न्यूज

कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ाई में शासन-प्रशासन युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं. दृढ़ निश्चय और अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप भोपाल हर दिन नए सुखद उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है.

18 people are healthy in Bhopal18 people are healthy in Bhopal
भोपाल में 18 लोग हुए स्वस्थभोपाल में 18 लोग हुए स्वस्थ

By

Published : May 10, 2020, 1:52 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ाई में शासन-प्रशासन युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं. दृढ़ निश्चय और अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप भोपाल हर दिन नए सुखद उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है. जहां एक तरफ मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, तो वहीं लगातार ठीक हो रहे मरीज एक नई ऊर्जा प्रदान करने का काम भी कर रहे हैं.

जिला प्रशासन के बेहतर प्रबंध और प्रशिक्षित डॉक्टरों के उत्कृष्ट इलाज से फिर चिरायु अस्पताल से 18 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर की ओर रवाना हुए. इन सभी कोरोना युद्ध विजेताओं ने शासन-प्रशासन और चिरायु अस्पताल को अपने इलाज के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़े- इंदौर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 78 नए पॉजिटिव केस आए सामने, 1858 हुए कुल मामले

चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अजय गोयनका के अनुसार चिरायु अस्पताल में अब तक 720 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को इलाज हेतु भर्ती किया गया है. इनमें से कुल 414 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने इन सभी विजेताओं को कोरोना युद्ध में विजय की बधाइयां दी. उन्होंने बताया कि चिरायु अस्पताल में ऑक्सीजन थेरेपी से कोरोना संक्रमण का सफल इलाज किया जा रहा है. आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को घर पर ही 14 दिवस के होम कॉरेंटाइन की समझाइश दी. होम क्वॉरेंटाइन के बाद इन सभी से अपना प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की. डोनेट किए गए प्लाज्मा से अन्य कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों का प्लाज्मा थेरेपी चिकित्सा पद्धति से इलाज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details