भोपाल। राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों को आईएएस बना दिया गया है. कोरोना संक्रमण की वजह से विभागीय पदोन्नति समिति की मार्च में होने वाली बैठक टाल दी गई थी. अनलॉक होने के बाद सितंबर माह में डीपीसी की बैठक आयोजित की गई थी, जिसके बाद अब कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें 1966 से लेकर 1974 बैच के 18 राज्य प्रशासनिक अधिकारियों को आईएएस अवार्ड किया गया है.
इन अधिकारियों को हुआ आईएएस अवार्ड
- केदार सिंह
- राजेश बाथम
- संतोष कुमार वर्मा
- दिनेश कुमार मौर्य
- विवेक श्रोत्रिय
- राजेश कुमार ओगरे
- अरुण कुमार परमार
- भारती जाटव ओगरे
- विकास मिश्रा
- अजय श्रीवास्तव
- मीनाक्षी सिंह
- कैलाश वानखेड़े
- अमर बहादुर सिंह
- मनीषा सेतिया
- नीरज कुमार वशिष्ठ
- किशोर कुमार कन्याल
- रूही खान
- पवन कुमार जैन
अधिकारियों के तबादले के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, बताया आचार संहिता का उल्लंघन