भोपाल।राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, जोकि चिंता का विषय है, जबकि अधिकांश जिलों में संक्रमण का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है और मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं, लेकिन भोपाल में ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है. बुधवार को राजधानी भोपाल में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, साथ ही 1063 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
जहांगीराबाद प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट
शहर के जहांगीराबाद और मंगलवारा क्षेत्र में लगातार मरीज सामने आ रहे हैं, ये दोनों ही क्षेत्र अब राजधानी के हॉटस्पॉट बन चुके हैं. जहां कोरोना के सबसे अधिक मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. जहांगीराबाद तो प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन चुका है, यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 300 के पार है. यही स्थिति मंगलवारा क्षेत्र की है, जहां अब तक 112 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इन दोनों क्षेत्रों के बीच तलैया थाना क्षेत्र आता है, जहां के 10 क्षेत्रों में अब तक 52 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. चिंता इस बात की है कि इन 52 में से 9 मरीज दम तोड़ चुके हैं, जहां मौत का प्रतिशत करीब 18 है.
बैरागढ़ कला गांव में मिले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज
दूसरी ओर बैरागढ़ कला गांव कोरोना संक्रमण का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है, अब तक यहां तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन बुधवार को एक साथ पांच संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. इन सभी मरीजों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.