भोपाल। इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन(Pravasi Bhartiya Sammelan) शुरू हो गया है. इसमें शामिल होने के लिए कई देशों के प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंचे हैं. वहीं 11 जनवरी से इंदौर में मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू होने जा रही है. इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कांग्रेस ने इसमें गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने आरोप लगाया है कि ग्लोबल समिट को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने ब्रिटिश कि जिस अर्नेस्ट एंड यंग ईवाय कंपनी को समिट में पार्टनर बनाया है, वह कंपनी 60 देशों में ब्लैक लिस्टेड है. अमेरिका ने तो इस पर 100 मिलियन डॉलर यानी 789.59 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(Global Investors Summit) के नाम पर लोगों के साथ फरेब कर रही है.
कांग्रेस ने कहा निवेशक आने वाली कमलनाथ सरकार से उत्साहित: इंवेस्टर समिट को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर हमले बोल रही है(mp congress allegation on bjp). कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही इन्वेस्टर समिट और भारतीय प्रवासी सम्मेलन में आने वाले उद्योगपति प्रदेश की आगामी कमलनाथ सरकार को लेकर उत्साहित हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए हुए दुनिया भर के उद्योगपति अच्छे से जानते हैं कि आगामी 6 से 8 महीने में मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में एक विजनरी दृष्टिकोण वाले नेता की सरकार बनने वाली है. जो उद्योगों को अच्छे से जानते, समझते हैं और वह किस तरह की नीति एवं वातावरण उद्योगों के लिए चाहिए वह सब कुछ कमलनाथ ही प्रदेश में उपलब्ध करा सकते हैं. कमलनाथ की पिछली 15 महीने की सरकार में उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश को लेकर रुझान बढ़ाया था. कांग्रेस ने उद्योगपतियों से अपील की है कि आगामी कमलनाथ सरकार को देखते हुए प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश करें.