भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण ने कहर बरपा रखा है. जिले में आज फिर 177 नए कोरोना संक्रमित मरीज मरीज मिले हैं. इनमें चार डॉक्टर भी शामिल हैं, जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के स्टाफ के दो कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पंचायत मंत्री की रिपार्ट नेगेटिव आयी है.
भोपाल में 177 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले, 4 डॉक्टर भी पॉजिटिव - कोरोना संक्रमित मरीज भोपाल
भोपाल में आज कोरोना संक्रमित नए 177 मरीज सामने आए हैं, जिनमें चार डॉक्टर भी शामिल हैं.
भोपाल में लगातार कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दस दिन का टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के चौथे दिन होने के बावजूद भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. भोपाल के 4 डॉक्टर्स भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं.
बता दें हाल ही में जहांगीराबाद से 4, इमली से 3 नए मामले सामने आए हैं. शाहजहानाबाद, साकेत नगर, कोहेफिजा, अरेरा कॉलोनी, ईदगाह हिल्स,अयोध्या बायपास समेत कई क्षेत्रों से भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.