मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में मौसम ने ली करवट, तेज आंधी के साथ हुई बारिश - 175 km per mind wind in bhopal

भोपाल में बुधवार की शाम से अचानक तेज हवाएं चलना शुरू हो गई और उसके बाद तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई और राजधानी का सुहाना हो गया.

rain in bhopal
भोपाल में बारिश

By

Published : May 14, 2020, 11:46 AM IST

भोपाल। राजधानी में पिछले चार दिनों से लगातार मौसम करवट बदल रहा है. एक तरफ दिन में जहां तेज धूप अपनी शहरभर में तपन पैदा कर रही है तो वहीं शाम होते-होते मौसम पूरी तरह से बदला नजर आता है. शाम होते ही राजधानी में चारों तरफ काले बादल ही बादल नजर आते हैं. इसी कड़ी में बुधवार की रात भोपाल में कई जगहों पर तेज बौछार पड़ी और गरज-बरस के साथ बारिश भी हुई. वहीं गरज-चमक के साथ तूफान जैसी आई हवाओं ने काफी शहर में काफी नुकसान भी किया.

भोपाल में बारिश


ये भी पढ़ें-उज्जैन में बारिश ने गर्मी से दी लोगों को राहत
जानकारी के मुताबिक राजधानी में शायद ये पहला मौका है जब गांधीनगर और एयरपोर्ट जैसे क्षेत्र में तूफान जैसी स्थिति देखने को मिली. बुधवार की शाम से ही इन इलाकों में तेज हवाएं चलना शुरू हो गई थी और रात के समय 175 किलोमीटर प्रति मिनट की रफ्तार से हवा चली, जिसकी वजह से आसपास के कुछ मोबाइल टॉवर भी टूटकर नीचे गिर गए हैं. हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम का मिजाज अभी दो-तीन दिनों तक इसी तरह बना रहेगा. वहीं कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें-लगातार दो दिनों से बारिश जारी, गेहूं खरीदी केंद्र में दिखी लापरवाही

देर रात चली तेज हवाओं ने राजधानी के कई क्षेत्रों को पानी से तरबतर कर दिया है. वहीं कुछ स्लम एरिया में तेज हवाओं की वजह से नुकसान भी हुआ है. इसके अलावा सुल्तानिया अस्पताल के पीछे एक मोबाइल टॉवर तेज हवा के चलते अचानक नीचे गिर गया. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details