मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब तक 170 कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित - भोपाल

भोपाल में कोविड-19 संक्रमण में अभी भी तेजी से मरीज सामने आ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. इन सभी क्षेत्रों में नियमित रूप से नगर निगम की टीम के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

170 contentious areas declared in Bhopal so far
राजधानी मेंअब तक 170 कंटेंटमेंट क्षेत्र हुए घोषित

By

Published : May 29, 2020, 3:39 PM IST

भोपाल। राजधानी में कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी के पुराने भोपाल क्षेत्र में अभी भी तेजी से मरीज सामने आ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. इन सभी क्षेत्रों में नियमित रूप से नगर निगम की टीम के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को इपिक सेंटर घोषित कर उसके आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. इन कंटेनमेंट एरिया में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही इस क्षेत्र के सभी लोगों को घर में रहना होगा. कंटेनमेंट एरिया में सीएमएचओ द्वारा विशेष रैपिड रिस्पांस टीम या मोबाइल यूनिट का गठन किया जाएगा, जिसके द्वारा कंटेनमेंट एरिया और एग्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जाएगी.

वहीं कोरोना संक्रमण के संभावित लक्षण आने पर रैपिड रिस्पांस टीम को तत्काल सूचना दी जाएगी. साथ ही जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, उनको प्रतिदिन फॉलो किया जाएगा. इसके अलावा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संदिग्ध मरीज की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री ट्रेक की जाएगी. जिसके बाद संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा साथ ही उनकी मॉनिटिरिंग की जाएगी. वहीं इस क्षेत्र में प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा.

कलेक्टर के आदेश के बाद इन जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है

  • थाना एमपी नगर में मकान नंबर 12 /बी कचनार ग्रीन मेडोरा अरेरा हिल्स
  • थाना हनुमानगंज में मकान नंबर 1017 फूटा मकबरा
  • थाना जहांगीराबाद में मकान नंबर बी 12/45 मालवीय नगर नॉर्थ टीटी नगर
  • थाना खजूरी सड़क में मकान नंबर 120 श्रद्धा नगर
  • बैरागढ़ थाना मकान नंबर 1 आदर्श नगर
  • थाना निशातपुरा में नियर ज्ञान गंगा स्कूल पीपल चौराहा करौंद
  • थाना मंगलवारा में मकान नंबर 1 काली धोवन की गली छावनी मंगलवारा
  • थाना टीटी नगर में सी 8 बंगला
  • थाना अशोका गार्डन में संकल्प हाउसिंग बोर्ड सोसायटी
  • सब्जी मंडी चौराहा अशोका गार्डन

ABOUT THE AUTHOR

...view details