मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन के बाद घर के लिए रवाना हुए 17 लोग, आगे भी सतर्क रहने की कही बात - india ights corona

अहीर मोहल्ले के 17 लोग 14 दिन क्वारंटाइन की अवधि खत्म होने के बाद आज सभी अपने घर लौट गए हैं. जैसे ही तहसीलदार ने जाने का आदेश दिया तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी. क्वारंटाइन हुए लोगों का कहना है कि प्रशासन ने उन सभी के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था और सुविधाएं रखी थीं.

People go home after quarantine
क्वारंटाइन होने के बाद घर जाते लोग

By

Published : May 23, 2020, 8:01 PM IST

भोपाल। शहर का जहांगीराबाद प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. यहां रोज 15 से 20 मरीज पॉजिटिव निकल रहे हैं. जिनके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. ऐसे ही जहांगीराबाद के अहीर मोहल्ले की कॉलोनी के 17 लोगों की क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने पर घर जाने दिया गया. इस दौरान सभी लोग काफी खुश नजर आए.

क्वॉरंटाइन के बाद घर रवाना हुए

अहीर मोहल्ले के 17 लोगों को जैसे ही तहसीलदार ने जाने का आदेश दिया तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी. एक परिवार के सदस्य में कोरोना पाया गया था. जिसके कारण इन्हें क्वारंटाइन किया था. उन्हीं में से एक छवि यादव ने बताया कि घर जाने की खुशी है, लेकिन कोरोना वायरस से लड़ते रहना है, सतर्क रहना है. मिनाली यादव ने कहा कि 14 दिनों बाद घर जाना अच्छा लग रहा है. अब प्रशासन के बताए दिशा-निर्देशों के साथ ही रहना होगा, हैंड वॉश करना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और अगर कोई लक्षण दिखे तो तुरंत इलाज के लिए जाना होगा.

घर जाने वाले रूपेश यादव ने बताया कि प्रशासन ने उन सभी के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था और सुविधाएं रखी थीं. 14 दिन के क्वारंटाइन में अकेले रहना नियमों का सख्ती से पालन करने के बाद घर जाने की खुशी वही समझ सकता है. जिसमें एक-एक दिन गिन के जिया हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details