मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित 17 मरीज हुए स्वस्थ, हमीदिया अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से आज 17 कोरोना मरीज ठीक होकर वापस घर लौट आए हैं. ठीक हुए मरीजों का डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने माला पहनाई और घर भेजा. वहीं मरीजों ने भी डॉक्टरों का धन्यवाद किया.

17-patients-discharged-from-bhopals-hamidia-hospital
भोपाल के हमीदिया अस्पताल से डिस्चार्ज हुए 17 मरीज

By

Published : May 31, 2020, 9:19 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन कोरोना के मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल के बाद अब हमीदिया अस्पताल से भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की स्थिति में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा रहा है.

वहीं इनमें से कुछ ऐसे भी मरीज हैं जो गंभीर स्थिति में अस्पताल आए थे, जो अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और अब इनकी हालत बेहतर है. इसी कड़ी में आज भी हमीदिया अस्पताल से 17 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इनमें से 6 मरीज ऐसे थे जो पहले काफी गंभीर स्थिति में अस्पताल लाए गए थे.

अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद दिया. गंभीर हालत में लाई गई एक महिला ने कहा कि डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने उनका पूरा ध्यान रखा. जिससे वह इस खतरनाक संक्रमण से ठीक हो गईं. जिसके बाद उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया.

भोपाल में कोरोना मरीजों के आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक 981 मरीजों को कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है. वहीं कुछ मरीज ऐसे भी हैं जिनको होम क्वॉरेंटाइंन समय भी पूरा हो गया है, वहीं रिवर्स केस की अगर बात करें तो भोपाल में अब तक केवल एक ही महिला है जो फिर से कोरोना संक्रमित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details