भोपाल। प्रदेश में ब्लैक फंगस (black fungus) के अब तक 281 मरीज सामने आ चुके हैं. बड़ी बात यह है कि इनमें से 27 लोग जान गवां चुके हैं. इंदौर में सबसे ज्यादा 128 मरीज हैं, जिन्हें ब्लैक फंगस का शिकार होना पड़ा है. भोपाल में 75, ग्वालियर में 15, रीवा में 12, राजगढ़ में 6, सतना में 5, टीकमगढ़ और छतरपुर में 2-2 मरीज ब्लैक फंगस की गिरफ्त में है, जिनका इलाज चल रहा है. इनमें से कई मरीजों की सर्जरी हो चुकी है जिनके आंख नाक जबड़े में संक्रमण है. सर्जरी के बाद कुछ मरीजों की आंखों की रोशनी भी जा चुकी है. हाल ही में भोपाल में 22 लोगों की आंखों की रोशनी सर्जरी के दौरान चली गई है. ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिनमें लोगों को इलाज के बाद शारीरिक विकृतियों के साथ जीवन गुजारना पड़ेगा. हमीदिया अस्पताल में सोमवार तक 17 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है.
ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में इजाफा
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हाल ही में इंदौर और भोपाल मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मरीज यहां पर बनाई गई यूनिट में इलाज करवा रहे हैं. जानकारी के अनुसार गांधी मेडिकल कॉलेज में अभी तक 30 मरीज इस यूनिट में भर्ती हैं, जोकि पोस्ट कोविड-19 हैं. इनके अलावा 10 से अधिक ब्लैक फंगस के मरीज कोरोना वार्ड में अपना इलाज करा रहे हैं. शनिवार को हमीदिया अस्पताल नाक कान गला सर्जरी विभाग में 30 बेड का एक नया वार्ड बनाया गया है. इससे पहले वार्ड-6 में मरीजों को भर्ती किया जा रहा था. लगातार संख्या बढ़ने से प्रबंधन द्वारा केएनवी वार्ड-3 में भी नई यूनिट शुरू की गई है.
17 मरीजों की हो चुकी है सर्जरी