भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लॉकडाउन और कई एहतियात के बाद भी कई जिलों में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना तांडव मचा रहा है. भोपाल में 27 नए कोरोना मरीज पॉजिटिव मिले हैं.
भोपाल में मिले 27 नए कोरोना मरीज, 415 संक्रमित, 9 की मौत - इंडिया फाइट कोरोना
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना वायरस तांडव मचा रहा है, भोपाल में 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है, जबकि 9 मरीजों की अभी तक मौत हुई है. हालांकि 104 मरीज रिकवर हुए हैं. बीते दिन 19 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसमें 17 भोपाल, 1 होशंगाबाद और 1 देवास के हैं. राजधानी भोपाल में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव में से 7 जमाती शामिल हैं. इनमें से चार भोपाल के हॉटस्पाट एरिया अहिरपुरा, जहांगारीबाद से हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इनमें 8 साल का बच्ची भी शामिल है.
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2090 पहुंच गई है, जबकि 103 मरीजों की मौत हो चुकी है और 302 मरीज रिकवर हो चुके हैं.