जबलपुर।मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर मेहरबान हो गया है, कई जिलों में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है. वहीं तेज बारिश के बाद जबलपुर के बरगी बांध के 17 गेट खोलकर 2 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. आशंका ये भी जताई जा रही है कि, नर्मदा नदी में बाढ़ की स्थिति बन सकती है.
जबलपुर संभाग में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से नदी और नालों में पानी बढ़ गया है. वहीं बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में तेजी से हो रही बारिश की वजह से बरगी बांध का जल स्तर 422.40 मीटर पर पहुंच गया है. वहीं बरगी बांध में 17 गेटों को 2.59 मीटर तक खोल दिया गया है.