मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में लॉकडाउन के सातवें दिन 166 और इंदौर में 112 नए मरीज मिले - भोपाल कोरोना संक्रमित मरीज

प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भोपाल में 166 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

corona
corona

By

Published : Jul 31, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Jul 31, 2020, 1:25 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में 10 दिन के लिए लगाए गए लॉकडाउन का आज सातवां दिन है. भोपाल में लॉकडाउन लगाने के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. भोपाल में आज 166 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

जहांगीराबाद क्षेत्र से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, रेलवे कोच फैक्ट्री से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. EME सेंटर में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. गौरीशंकर कॉलोनी बरई, रिवेरा टाउन, सीआई कॉलोनी, इब्राहिमगंज, प्रेमपुरा, शहीद नगर, साकेत नगर, शाहपुरा समेत कई क्षेत्रों से भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें-MP में सूक्ष्म ,लघु और मध्यम उद्यम विभाग में अधिकारियों के तबादले, सूची हुई जारी

मध्य प्रदेश में जून की अपेक्षा जुलाई में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तीन गुना से ज्यादा हो गई है. प्रदेश में 1 जून से 30 जून के बीच कोरोना के 5592 पॉजिटिव मरीज मिले थे. जबकि जुलाई में 30 दिन में कोरोना के 17315 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जो बीते महीने की तुलना में तीन गुना से ज्यादा हैं. भोपाल में इस दौरान ढाई गुना मरीज बढ़े हैं. भोपाल में 30 जून तक 3029 मरीज थे, इनमें 1432 मरीज केवल जून महीने में मिले थे, जबकि जुलाई में 3587 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

इंदौर में 112 नए मरीज मिले

इंदौर जिले में 'कोविड 19' के 112 नये मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या यहां. 7328 तक जा पहुंची है. राहत की खबर है कि इनमें से अब तक 5036 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने के बाद एक्टिव केस की संख्या 1981 है. गुरुवार को जांच किए गए 1535 सैम्पलों में से 112 संक्रमित पाये गये हैं. अब तक कुल एक लाख छत्तीस हजार एक सौ उन्नयासी जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं, जिनमें से 7328 मरीज संक्रमित पाये गए हैं.

उज्जैन में 8 नए मरीज मिले

उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के आठ नये मामले सामने आए हैं. पांच उज्जैन के बडनगर, महिदपुर और नागदा के एक एक मरीज शामिल हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1161 हो गयी है. हालांकि अभी तक पाए गये मरीजों में से 908 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Last Updated : Jul 31, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details