भोपाल। राजधानी भोपाल में 10 दिन के लिए लगाए गए लॉकडाउन का आज सातवां दिन है. भोपाल में लॉकडाउन लगाने के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. भोपाल में आज 166 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
जहांगीराबाद क्षेत्र से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, रेलवे कोच फैक्ट्री से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. EME सेंटर में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. गौरीशंकर कॉलोनी बरई, रिवेरा टाउन, सीआई कॉलोनी, इब्राहिमगंज, प्रेमपुरा, शहीद नगर, साकेत नगर, शाहपुरा समेत कई क्षेत्रों से भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें-MP में सूक्ष्म ,लघु और मध्यम उद्यम विभाग में अधिकारियों के तबादले, सूची हुई जारी
मध्य प्रदेश में जून की अपेक्षा जुलाई में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तीन गुना से ज्यादा हो गई है. प्रदेश में 1 जून से 30 जून के बीच कोरोना के 5592 पॉजिटिव मरीज मिले थे. जबकि जुलाई में 30 दिन में कोरोना के 17315 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जो बीते महीने की तुलना में तीन गुना से ज्यादा हैं. भोपाल में इस दौरान ढाई गुना मरीज बढ़े हैं. भोपाल में 30 जून तक 3029 मरीज थे, इनमें 1432 मरीज केवल जून महीने में मिले थे, जबकि जुलाई में 3587 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.