भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. जिले में आज फिर 162 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. SBI बैंक हेड ऑफिस और EME सेंटर से पांच-पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, तो वहीं GMC से चार डॉक्टर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. भोपाल में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 9778 हो गई है, हालांकि 7855 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. कोरोना महामारी से जिले में 266 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
भोपाल में आज GMC के CTVS डिपार्टमेंट से एक व्यक्ति, गोविंदपुरा थाने से एक जवान, ऊर्जा विकास निगम से एक व्यक्ति, प्रोफेसर कॉलोनी से चार लोग, चार इमली से एक व्यक्ति, आकाश गंगा कॉलोनी शाहपुरा से एक ही परिवार के दो लोग, राहुल नगर टीटीनगर से पांच लोग, जहांगीराबाद से एक व्यक्ति, जेल कॉलोनी करोंद से दो लोग, पुलिस लाइंस भोपाल से दो लोग, आइसर क्वॉरेंटाइन सेंटर से सात लोग, अरेरा कॉलोनी से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.