भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा घट-बढ़ रहा है. आज फिर शहर से 162 नए कोरोना मरीज मिले हैं, इसके अलावा शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ ASI की कोरोना की चपेट में आने के कारण मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक पिछले 15 दिनों से चिरायु अस्पताल में ASI का इलाज चल रहा था. राजधानी में कोरोना वॉरियर की ये दूसरी मौत है.
क्वारेंटाइन सेंटर में 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
राजधानी भोपाल के मैनिट क्वारेंटाइन सेंटर से 7 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं एक निजी अस्पताल के डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आए हैं. पुलिस लाइन ईदगाह हिल्स के एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा जिला जेल जहांगीराबाद से 4 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं.
AIIMS के स्टूडेंट भी कोरोना पॉजिटिव
AIIMS के यूजी और पीजी के छात्रों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है. इसके अलावा शहर के साकेत नगर, कोहेफिजा, शाहपुरा, गुलमोहर, ईएमई सेंटर, जीएमसी सहित कई क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिले हैं.