भोपाल । भोज मेट्रो के काम के लिए टेंडर खोलने से मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्य में तेजी आएगी. पहले चरण के निर्माण कार्य के लिए 1600 करोड़ का फंड मंजूर कर लिया गया है. प्रोजेक्ट की कुल लागत 6 हजार 941 करोड़ 40 लाख रुपए है. पहले चरण के 1600 करोड़ रुपए का फंड एशियन डेवलपमेंट बैंक ने मंजूर किया है और दूसरे चरण में 3300 करोड़ एआइबी से मिलेंगे.
भोज मेट्रो के लिए 1600 करोड़ मंजूर, टेंडर खोलने से 10 दिनों में चालू होगा स्टेशन निर्माण का कार्य - पर्पल रूट पर मेट्रो
भोज मेट्रो के निर्माण कार्यों की रफ्तार में अब तेजी आएगी. पहले चरण के निर्माण कार्य के लिए 1600 करोड़ का फंड मंजूर कर लिया गया है.
नगरीय प्रशासन विभाग केपीएस संजय दुबे ने वल्लभ भवन में समीक्षा बैठक के बाद स्टेशन निर्माण के लिए टेंडर खोलें है. स्टेशन निर्माण का कार्य एम्स की तरफ से शुरू होगा. नगरीय प्रशासन विभाग की मानें तो दिसंबर 2020 तक पर्पल रूट पर मेट्रो एम्स से सुभाष नगर तक दौड़ने लगेगी. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर 10 दिनों में मेट्रो स्टेशन निर्माण का कार्य शुरू होगा.
पर्पल रूट पर मेट्रो एम्स से सुभाष नगर अंडर ब्रिज तक 60 फीट ऊपर ट्रैक पर चलेगी. इसके बाद ऐशबाग क्रॉसिंग से 20 मीटर आगे जाकर मेट्रो का ट्रैक अंडर ग्राउंड हो जाएगा. अंडरग्राउंड ट्रैक निर्माण के लिए बड़ी मशीनों की मदद से खुदाई की जाएगी. नादरा बस स्टैंड का स्टेशन अंडर ग्राउंड होगा. इसके बाद इसी रूट पर अगले स्टेशन सिंधी कॉलोनी, डीआईजी बंगला, कृषि उपज मंडी पर बनाए जाएंगे और आखिर में करोंद स्टेशन होगा.