भोपाल।राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो नाबालिग हैं. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की के साथ प्रेस कॉम्पलेक्स के सामने झाड़ियों में दुष्कर्म किया गया था. इसका खुलासा भी तब हुआ जब पीड़िता गर्भवती हुई. वहीं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर FIR दर्ज की गई. पुलिस ने पुलिस ने धारा-376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
7 महीने की गर्भवती है नाबालिग
बताया जा रहा है कि नाबालिग सात महीने की गर्भवती है. उसका परिवार कचरा बीनने का काम करता है. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह भी यही काम करती है. वहीं मुख्य आरोपी चाय की होटल में चाय बनाने का काम करता है. दोनों के बीच काफी बातचीत होती थी. इसी का फायदा उठाकर आरोपी एक रोज नाबालिग को अपने साथ झाड़ियों में ले गया, जहां उसने अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.