भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना पुलिस ने हुक्का लाउंज में पार्टी करते 16 युवकों को गिरफ्तार किया है. सभी युवक हुक्का लाउंज में गानों पर थिरक रहे थे और पार्टी का लुफ्त उठा रहे थे. खास बात तो ये है कि, इनमें से एक युवक की टीशर्ट पर लिखा था, हम नहीं सुधरेंगे. सूचना मिलते ही कोहेफिजा थाना पुलिस ने टर्टल आइसलैंड नामक हुक्का लाउंज में दबिश दी और 16 युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
बता दे कि, एक तरफ कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर पुलिस और प्रशासन लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. तो वहीं राजधानी भोपाल के रईस जादे सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर पार्टी कर रहे हैं. कोहेफिजा थाना पुलिस ने टर्टल आइसलैंड नामक हुक्का लाउंज से ऐसे 16 रईसजादों को गिरफ्तार किया है.
लॉकडाउन की कोई परवाह नहीं, हुक्का लाउंज में पार्टी करते 16 गिरफ्तार - भोपाल का कोहेफिजा थाना
भोपाल के कोहेफिजा थाना पुलिस ने हुक्का लाउंज में पार्टी करते 16 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पार्टी कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
पार्टी करते 16 लोग गिरफ्तार
ये सभी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए हुक्का लाउंज में पार्टी कर रहे थे. यह सभी युवक राजधानी के बड़े घरानों से ताल्लुक रखते हैं. पुलिस की दबिश के बाद युवकों ने अपना रसूख दिखाने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे किसी की एक न चली.
Last Updated : Jun 1, 2020, 11:48 PM IST