मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में 16 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

एमपी (MP में बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 16 नए मामले दर्ज किए गये हैं, जिनमें सबसे अधिक 10 मामले इंदौर से हैं. इसके अलावा 3 भोपाल और अनुपपूर, बड़वानी और ग्वालियर से एक-एक पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

16 new positive cases of corona
कोरोना के नए मामले

By

Published : Sep 26, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 5:43 PM IST

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) को लेकर विशेषज्ञों (experts) द्वारा लगातार चिंता जाहिर की जा रही है. इस बीच प्रदेश (MP) में बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona) के कुल नए मामलों में से 10 इंदौर (Indore), 3 भोपाल (bhopal) और अनुपपूर (Anuppur), बड़वानी (Barwani) और ग्वालियर (Gwalior) से एक-एक पॉजिटिव (positive) मामले दर्ज किए गए हैं, जिनकी कुल संख्या 16 है. प्रदेश में पॉजीटिविटि दर 0.02 है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कुल 19 रोगी स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं.

संक्रमितों की संख्या 8 लाख के करीब
प्रदेश में कोरोना से अब तक 7 लाख 92 हजार 486 लोग संक्रमित हो चुके है. इनमें से 7 लाख 81 हजार 851 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं अब तक 10 हजार 518 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. फिलहाल, प्रदेश में 117 एक्टिव केस है.


देश में क्या है कोरोना की स्थिति
वहीं दूसरी ओर भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,326 नए मामले आए, 26,032 रिकवरी हुईं और 260 लोगों की कोरोना से मौत हुई. ऐसे में देश में कुल मामलों की संख्या 3,36,52,745 हो गई है. वहीं 3,03,476 सक्रिय मामले हैं. इसके अलावा अब तक 3,29,02,351 रिकवरी हो चुकी है. देश में कोरोना से अब तक 4,46,918 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं. कोरोना के खिलाफ देश में 85,60,81,527 लोगों का अब तक वैक्सीनेशन किया जा चुका है.


अब तक कोरोना के 14,88,945 सैंपल टेस्ट
वहीं दूसरी ओर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 14,88,945 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 56,32,43,245 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

तीसरी लहर की आहट
देश में कोरोना की तीसरी लहर (corona 3rd wave) की आहट नजर आने लगी है. ऐसी आशंका है कि तीसरी लहर दूसरी लहर से ज्यादा घातक हो सकती है. तीसरी लहर को लेकर चिंता तब और बढ़ गई जब नीति आयोग (Niti Aayog) ने अक्टूबर में तीसरी लहर के आने को लेकर आशंका व्यक्त की है. नीति आयोग के सदस्‍य वीके पॉल ने जुलाई में सरकार को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए थे. जिसमें उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में प्रति 100 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मामलों में से 23 केस ऐसे होंगे जिन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराने की व्‍यवस्‍‍था करनी होगी.

अक्टूबर में तीसरी लहर की आशंका और बच्चों पर बड़ा खतरा, हर दिन आ सकते हैं 4 लाख नए केस

दूसरी लहर से ज्यादा घातक हो सकती है तीसरी लहर
तीसरी लहर की आहट को देखते हुए नीति आयोग की ओर से संभावित खतरे से निपटने के लिए मेडिकल सुविधाओं का पहले से इंतजाम करने को कहा जा रहा है. इसके साथ ही नीति आयोग का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार को अलर्ट मोड पर रहने के लिए तैयार रहना होगा. आयोग का अनुमान है कि तीसरी लहर के दौरान हर दिन 4 से 5 लाख कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की आशंका है. तैयारियों को लेकर आयोग का कहना है कि आगामी एक महीने में दो लाख आईसीयू बेड तैयार किए जाने चाहिए. इनमें वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड, 10 लाख कोविड आइसोलेशन केयर बेड के अलावा अन्य जरूरी उपकरण का पूरा इंतजाम होना चाहिए.

Last Updated : Sep 26, 2021, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details