बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा-
- राज्य मंत्रालय में केन्द्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुलाकात की.
- आयोग को केन्द्र और राज्य के संबंधों से परे जाकर अंतरराज्यीय समानता लाने की दिशा में सोचना चाहिएः कमलनाथ
- को-ऑपरेटिव संघीय व्यवस्था को गतिशील बनाने के लिए नये तरीके से परिभाषित की जानी चाहिए.
- सभी राज्य की अपनी विशेषताएं होती हैं, किसी एक फॉर्मूले के आधार पर राज्यों की तुलना नहीं की जा सकती.
- राज्य के संसाधनों के संबंध में विशेषता के आधार पर विचार करना होगा.
- राज्य के संसाधन देश के भी संसाधन है, इसलिये इन संसाधनों को सहेजने और संभाल कर रखने के लिये राज्यों की भरपाई होनी चाहिए.
- प्रदेश को अपनी वन संपदा को बढ़ाने और बचाने पर जो धन खर्च होता है, इससे राजस्व की क्षतिपूर्ति करने के अवसर भी खत्म होते हैं.
- आयोग को इस बात पर विचार करना चाहिए कि हानि की भरपाई कैसे होगी.
- जलवायु परिवर्तन के खतरों को कम करने में मध्यप्रदेश के वनों का महत्वपूर्ण योगदान है और जलवायु परिवर्तन का खतरा सिर्फ मध्यप्रदेश पर नहीं है. 15वें वित्त आयोग की टीम से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजस्व कर के बंटवारे की पद्धति पर फिर से विचार करने की मांग की है