लॉकडाउन के बावजूद भोपाल में मिले कोरोना के 153 नए मरीज - bhopal corona news
12:23 July 22
लॉकडाउन के बावजूद भोपाल में मिले कोरोना के 153 नए मरीज
भोपाल। अनलॉक के बाद भोपाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने फिर से करीब आधे शहर में लॉकडाउन कर दिया है. शहर के 25 इलाके लॉक रहेंगे, जबकि लॉकडाउन होने के बाद भी शहर में कोरोना संक्रमित 153 नए मरीज मिले हैं.
भोपाल के E6 अरेरा कॉलोनी से एक ही परिवार के 3 सदस्य संक्रमित मिले हैं, इसके अलावा अरेरा कॉलोनी के अलग-अलग क्षेत्रों से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एम्स भोपाल और जीएमसी के 1-1 डॉक्टर भी संक्रमित मिले हैं. पीएचक्यू की सीआईडी ब्रांच से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एसबीआई एलएचओ में 4 संक्रमित मिले हैं. 107 बटालियन के 3 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. साथ ही चार इमली, अशोका गार्डन, साकेत नगर, जहांगीराबाद, शाहजहानाबाद, अयोधया नगर सहित कई क्षेत्रों से संक्रमित मरीज मिले हैं.
शहर में लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दूध-दवा जैसी इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी. जिला प्रशासन ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से चर्चा कर ये फैसला लिया है. एसडीएम को अधिकार दिया गया है कि वो अपने क्षेत्र के हालात देखकर लॉकडाउन का फैसला लें.