भोपाल: तीन दिनों तक कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले 100 से कम मिलने के बाद आज फिर भोपाल में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. जिले में आज 150 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. राहत की खबर ये है कि मामले में इंदौर की तुलना में एक्टिव केस कम हुए हैं.
23वीं बटालियन से एक जवान, बिजली कॉलोनी गोविंदपुरा से एक व्यक्ति, Eme सेंटर से 4 लोग, एम्स से एक, पुलिस लाइंस गोविन्दपुरा से दो , मेयो अस्पताल से दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा चार इमली, शाहपुरा, जहांगीराबाद, पीर गेट, अन्ना नगर, समेत कई क्षेत्रों से भी कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं.