मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: राजधानी में फिर मिले 150 कोरोना संक्रमित मरीज, आंकड़ा पहुंचा 8335

तीन दिनों तक कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले 100 से कम मिलने के बाद आज फिर भोपाल में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. जिले में आज 150 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Bhopal corona update
राजधानी में आज मिले 150 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 14, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 6:01 PM IST

भोपाल: तीन दिनों तक कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले 100 से कम मिलने के बाद आज फिर भोपाल में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. जिले में आज 150 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. राहत की खबर ये है कि मामले में इंदौर की तुलना में एक्टिव केस कम हुए हैं.

23वीं बटालियन से एक जवान, बिजली कॉलोनी गोविंदपुरा से एक व्यक्ति, Eme सेंटर से 4 लोग, एम्स से एक, पुलिस लाइंस गोविन्दपुरा से दो , मेयो अस्पताल से दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा चार इमली, शाहपुरा, जहांगीराबाद, पीर गेट, अन्ना नगर, समेत कई क्षेत्रों से भी कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं.

भोपाल में 150 नए केस मिलने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 8335 हो गई है. वहीं 24 घंटे में संक्रमण से 4 मरीजों की मौत हुई है. अब यहां मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़कर 247 हो गया है.

वहीं सहकारिता मंत्री अरविंद भदोरिया की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मंत्री अरविंद भदौरिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि 12 अगस्त की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर मैं कल तक आइसोलेशन में था. आज से आप सभी के बीच सामान्य रूप से उपस्थित रहूंगा.

Last Updated : Aug 14, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details