मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना का तांडव, 25नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 323

मध्यप्रदेश में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 25 नए मामले सामने आए हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 23, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 9:09 PM IST

भोपाल।देश भर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में लॉकडाउन और कई एहतियात के बाद भी कई हिस्सों में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है, मध्यप्रदेश में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 25 और नए मामले सामने आए हैं.

भोपाल में 25 नए मामले मिलने के बाद राजधानी भोपाल का आंकड़ा 323 पहुंच गया है. जबकि 7 मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है. वहीं 73 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. भोपाल में कोरोना के कहर से पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी भी नहीं बच पाए हैं. बीत दिन भोपाल में जीएमसी की जूनियर डॉक्टर भी पॉजिटव और कुछ पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव मिले थे.

भोपाल में आज 25 नए केस सामने आए हैं. जिनमें प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 1 परिवार के 8 सदस्य भी शामिल हैं. परिवार को मकान मालिक से संक्रमण हुआ है. परिवार के 5,6 और 8 साल के बच्चे भी संक्रमित हुए है. साथ ही 2 पुलिसकर्मी और उनके परिजन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें एक पुलिसकर्मी पीएचक्यू में इंटेलिजेंस में है. इसके अलावा नए पुलिस कंट्रोलरूम में भी कोरोना का संक्रमण फैला गया है. पुलिस कंट्रोलरूम में तैनात आरक्षक गोविंद परमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1687 पहुंच गई है. 83 मरीजों की मौत हो चुकी है. 203 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details