भोपाल। कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसकी वजह से किसानों को काफी परेशानियां उठाना पड़ रही हैं. अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था. यही वजह रही कि, किसान बमुश्किल हार्वेस्टर मशीन की व्यवस्था कर पाए.
एक हफ्ते में किसानों को फसल बीमा राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में कृषि विभाग की बैठक हुई है. इस बैठक के दौरान सीएम ने प्रदेश के 15 लाख किसानों को 2,990 करोड़ की बीमा राशि देने की बात कही गई. यह राशि किसानों को एक हफ्ते तक मिल जाएगी. इसके अलावा सरकार ने वर्ष 2018 -19 का रबी-खरीफ की फसल के बीमे के प्रिमियम का पैसा जमा नहीं हो पाया था, इसे दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने प्रीमियम के 2200 करोड़ रुपए जमा कर दिए हैं.
मिलेगी बीमा राशि
इस बैठक के दौरान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव कृषि अजीत केसरी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. अधिकारियों से बातचीत करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, प्रदेश के 15 लाख किसानों को फसल बीमा की कुल 2,990 करोड़ की बीमा राशि अगले सप्ताह तक प्राप्त हो जाएगी. सीएम ने कहा कि, हमने सरकार बनते ही मार्च माह में बीमा कंपनियों की यह राशि जारी कर दी, जिससे अब किसानों को फसल बीमा राशि प्राप्त हो जाएगी .
इतने किसानों मिलेगी बीमा राशि
बैठक में प्रमुख सचिव कृषि ने बताया कि, सरकार द्वारा खरीफ वर्ष 2018 तथा रबी वर्ष 2018-19 की फसल बीमा के प्रीमियम की राशि बीमा कंपनियों को जारी कर दी गई है. अब इन वर्षों की फसल बीमा की राशि किसानों को प्राप्त हो जाएगी. बैठक में बताया गया कि, खरीफ 2018 में प्रदेश के 35 लाख किसानों द्वारा फसलों का बीमा कराया गया था, उनमें से 8.40 लाख किसानों को 19 सौ 30 करोड़ रुपए की बीमा राशि प्राप्त होगी. इसी प्रकार, रबी 2018-19 में प्रदेश के 25 लाख किसानों द्वारा रबी फसलों का बीमा कराया गया था . इनमें से 6.60 लाख किसानों को 10 सौ 60 करोड़ रुपए की बीमा राशि प्राप्त होगी .