एयरपोर्ट पर लोहा व्यापारी के पास मिले 15 जिंदा कारतूस, पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया प्रकरण - भोपाल टॉप न्यूज
भोपाल एयरपोर्ट पर लोहा व्यापारी के पास से पुलिस को 15 जिंदा कारतूस मिले हैं. बताया जा रहा है कि आरोपित जबलपुर में लोहे का व्यापार करता है. आरोपित व्यापारी भोपाल से अहमदाबाद किडनी का इलाज करवाने जा रहा था.
एयरपोर्ट पर लोहा व्यापारी के पास मिले 15 जिंदा कारतूस
By
Published : Aug 11, 2021, 4:28 PM IST
|
Updated : Aug 11, 2021, 5:17 PM IST
भोपाल।राजा भोज एयरपोर्ट पर जबलपुर के लोहा व्यापारी के पास से 15 जिंदा कारतूस मिले हैं. एयरपोर्ट पर व्यापारी की स्कैनिंग के दौरान कारतूस रखे होने का पता चला. बताया जा रहा है कि व्यापारी जबलपुर से ओवरनाइट एक्सप्रेस (Overnight Express) से भोपाल आया था और भोपाल से इंडिगो फ्लाइट से अहमदाबाद जा रहा था. फिलहाल गांधी नगर पुलिस व्यापारी को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.
एयरपोर्ट पर लोहा व्यापारी के पास मिले 15 जिंदा कारतूस
किडनी का इलाज करवाने अहमदाबाद जा रहा था व्यापारी
राजाभोज एयरपोर्ट पर बुधवार को स्कैनिंग के दौरान जबलपुर के लोहा व्यापारी के पास पंद्रह जिंदा कारतूस मिले. एएसपी दिनेश कुमार कौशल ने बताया कि आरोपित का नाम अजय खंडेलवाल है. वह अहमदाबाद अपने किडनी का इलाज करवाने जा रहा था. व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसके पास पिस्टल का लाइसेंस है. पुलिस पूछताछ में उसका कहना है कि गलती से कारतूस बैग में आ गई. वहीं गांधी नगर पुलिस ने आरोपित पर अवैध रूप से कारतूस रखने का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.
एएसपी दिनेश कुमार कौशल ने बताया कि अब तक आरोपीत का पुराना कोई रिकार्ड नहीं मिला है. आरोपित जबलपुर में लोहे का कारोबार करता है. पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
पहले भी कई बार पकड़ाए जिंदा कारतूस
12 जनवरी 2018
12 जनवरी 2018 को भी राजा भोज एयरपोर्ट पर मनीष व्यास नामक युवक के बैग से जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. जैसे ही वे चेकइन कर रहे थे तो स्केनर ने बैग पकड़ लिया. सुरक्षाकर्मियों ने मनीष को हिरासत में ले लिया और गांधीनगर पुलिस के हवाले कर दिया.
7 नवंबर 2017
7 नवंबर 2017 को राजा भोज एयरपोर्ट पर एक युवती के बैग से चार जिंदा कारतूस पकड़ाए थे. युवती मुंबई के लिए एयर इंडिया की उड़ान से जाने वाली थी. गांधीनगर पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी थी.
30 जुलाई 2017
30 जुलाई 2017 को भी राजगढ़ यातायात में पदस्थ अनिल बावनिया के बैग में कारतूस मिले थे. सुरक्षाकर्मियों ने अनिल को गांधीनगर पुलिस के हवाले कर दिया था. उन्होंने इन कारतूस को सरकारी बताया था.
29 नवंबर 2016
29 नवंबर 2016 को भोपाल का रहने वाला उमेर उद्दीन मुंबई के रास्ते अमेरिका जा रहा था. वह जब भोपाल से मुंबई के लिए चेकइन कर रहा था, तो इस दौरान उसके बैग में जिंदा कारतूस मिले थे. सुरक्षाकर्मियों ने उसे जाने नहीं दिया और गांधीनगर पुलिस को मामला सौंप दिया.
26 जून 2016
26 जून 2016 को भी राजा भोज एयरपोर्ट पर एक युवक के बैग में से 30 कारतूस मिले थे. भोपाल के सिविल लाइन निवासी सईद सैफ अली जेट की उड़ान से मुंबई जाने की तैयारी कर रहा था. चैकिंग के दौरान उसके बैग से प्वाइंट 22 बोर के 19 खाली और 11 जिंदा कारतूस पाए गए थे.
5 मार्च 2010
5 मार्च 2010 को राजा भोज एयरपोर्ट पर रायपुर निवासी आदित्य वर्धन पाटनी के पास से भी जिंदा कारतूस मिले थे. आदित्य मुंबई में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी का कर्मचारी है. वे भी सुबह जेट की उड़ान से मुंबई जा रहे थे. सीआईएसएफ के जवानों ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो 32 बोर का जिंदा कारतूस मिला.